देवघर (शहर परिक्रमा)

सदर अस्पताल में ‘हाइड्रोसील ऑपरेशन मेगा कैंप’ का प्रारम्भ

देवघर: आज दिनांक 17.12.2024 से सदर अस्पताल, देवघर में हाइड्रोसील ऑपरेशन मेगा कैंप 2024 के अंतर्गत सदर अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ सी.के.पंकज एवं दल द्वारा हाइड्रोसील ऑपरेशन प्रारंभ किया गया, जो जारी है। आज कुल दो मरीजों का ऑपरेशन किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार आज तक कुल 24 मरीजों द्वारा सदर अस्पताल, देवघर में हाइड्रोसील ऑपरेशन हेतु निबंधन कराया जा चुका है। जिसका जांच प्रक्रिया, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निबंधन आदि प्रक्रियारत है।

जानकारी हो कि यह ऑपरेशन कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन, देवघर डॉ. जुगल किशोर चौधरी के सहयोग से एवं जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ. प्रभात रंजन तथा जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव द्वारा समन्वय के उपरांत किया जा रहा है।

मौके पर जिला भीबीडी पदाधिकारी, देवघर द्वारा देवघर के जिला वासियों से अपील किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा हाइड्रोसील के मरीज अपना नि:शुल्क ऑपरेशन कराने हेतु इस मेगा हाइड्रोसील ऑपरेशन कैंप का लाभ उठाने के लिए सदर अस्पताल, देवघर में अपना निबंधन जल्द से जल्द कराते हुए ऑपरेशन कराएं। इसके लिए लोगों को मिडिया की मदद से तथा पिरामल स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय कर्मियों आदि द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है।