कुंभ मेला के लिए हावड़ा से 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ मेला 12 साल में एक बार होने वाला खगोलीय आयोजन है, जो दुनिया भर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। इस पृथ्वी पर सबसे बड़े मानव समागम के रूप में पहचाने जाने वाले महाकुंभ को आस्था, भक्ति और परंपरा का उत्सव माना जाता है। इस भव्य आध्यात्मिक समागम में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की 06 जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो हावड़ा और टूंडला, हावड़ा और भिंड के बीच चलेगी।
03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 01/01,02/01, 03/01, 04/01, 05/01, 06/01,07/01,08/01,16/01,20/01, 24/01/2025, 05/02, 07/02, 14/02, 21/02 और 26/02/2025 (16 ट्रिप) हावड़ा से 19:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19:20 बजे टूंडला पहुंचेगी। 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 03/01, 04/01, 05/01, 06/01, 07/01, 08/01, 09/01/, 10/01, 18/01, 22/01, 26/01/2025, 07/02, 09/02, 16/02, 23/02 और 28/02/2025 (16 ट्रिप) टूंडला से 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
03023 हावड़ा – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 20/01, 22/01, 23/01/2025, 16/02, 17/02, 18/02, एवं 20/02/2025 को (07 ट्रिप) हावड़ा से 00:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 02:30 बजे टूंडला पहुंचेगी। 03024 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 24/01/2025, 17/02, 18/02, 19/02, 21/02/2025 को (07 ट्रिप) टूंडला से 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
03025 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 28.02.2025 को 05:45 बजे हावड़ा से (01 ट्रिप) रवाना होगी तथा अगले दिन 06:30 बजे टूंडला पहुंचेगी। 03026 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 01.03.2025 को 11:20 बजे टूंडला से (01 ट्रिप) रवाना होगी तथा अगले दिन 15:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर तथा आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
03029 हावड़ा – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 23.01.2025, 06.02.2025 और 20.02.2025 को (03 ट्रिप) हावड़ा से 19:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20:15 बजे टूंडला पहुंचेगी। 03030 टूंडला – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25.01.2025, 08.02.2025 और 22.02.2025 को (03 ट्रिप) टूंडला से 03:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 01.01.2025, 18.01.2025 और 19.02.2025 को (03 ट्रिप) हावड़ा से 00:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 01:05 बजे भिंड पहुंचेगी। 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 02.01.2025, 19.01.2025 और 20.02.2025 को (03 ट्रिप) भिंड से 03:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
03033 हावड़ा – भिंड कुंभ मेला स्पेशल 26.01.2025 को 00:30 बजे हावड़ा से (01 ट्रिप) रवाना होगी और अगले दिन 01:05 बजे भिंड पहुंचेगी। 03034 भिंड – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27.01.2025 को 03:30 बजे भिंड से(01 ट्रिप) रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।