19-24 दिसंबर तक “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा प्रखंड स्तरीय विशेष शिविर.Headline. दुमका: “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत् दिनांक 19.12.2024 से 24.12.2024 जिले अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले भर में सार्वजनिक सेवा वितरण तंत्र में सुधार करना और विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं के तहत् शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। वहीं आयोजित जागरूकता शिविर में लोगों के बीच शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के बारे में जानकारी दिया जाएगा।
सुशासन सप्ताह के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों जागरूक किया गया। तथा सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर लाभ उठाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
संवाददाता: आलोक रंजन