22 दिसम्बर को आयोजित होगा क्रासकंट्री दौड़
दुमका: 169 वें संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर गोटो भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी, जिला खेलकूद संघ, जिला ऐथेलेटिक्स संघ एवं जोहार मानव संसाधन विकास केन्द्र दुमका के संयूक्त तत्वावधान में परगनैत राम सोरेन मेमोरियल ट्रस्ट बोआरीजोर के प्रायोजन में रविवार 22 दिसम्बर 2024 को दुमका के अंबेदकर चौक से रन फार बेटर संताल परगना सूत्र वाक्य को चरितार्थ करने के लिए सुबह 7 बजे से पुरुष,महिला तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों के लिए क्रासकंट्री दौड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम 10 विजेताओं को क्रमशः ₹1500, ₹1200, ₹1000, ₹800, ₹600 जबकि छठे से 10 वें स्थान पर आये प्रतिभागियों को ₹500 एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे। मास्टर्स को जीतने पर कप के साथ प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे। शुक्रवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने इस बात की जानकारी दी।
बैठक में जिला ऐथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव निमायकांत झा,हैदर अलीअली, महेन्द्र प्रसाद साह,मदन कुमार, मनीष हेम्ब्रम,सनातन मुर्मू,सुलेमान मरांडी, राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन