दुमका (शहर परिक्रमा)

एससी-एसटी एक्ट से संबंधित आयोजित बैठक संपन्न

जामा(दुमका): प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी बीडीओ अभिनव प्रकाश ने प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद् के सदस्यों के साथ एससी- एसटी अधिनियम से संबंधित बैठक की| बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने बताया कि अगर कोई भी एसटी-एससी परिवार के सदस्य को गैर एसटी एससी परिवार के द्वारा उत्पीड़ित किया जाता है, गाली गलौज या भय उत्पन्न करता है तो वो एक्ट के दायरे में आयेगा। यदि कोई एसटी-एससी से जबरदस्ती छोटा काम यानी नाली साफ कराता है तो वो एक्ट के दायरे में आयेगा और एसटी-एससी एक्ट के तहत तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि इस मामले में ग्राम सभा में लोगों को जानकारी दें और प्रचार प्रसार करें। साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन बातों की जानकारी अपने अपने गांव पंचायत में करेंगे। बताया कि गैर आदिवासी और गैर हरिजन एसटी एससी समुदाय के लोगों से कोई छोटा काम जोर जबरदस्ती नहीं कराया जा सकता है नहीं तो एक्ट के तहत् कार्रवाई होगी ।
बैठक में प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, उप प्रमुख पूनम देवी, जिला परिषद् सदस्य कालेश्वर सोरेन सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे