पशुओं को श्रद्धा अर्पित करने का त्यौहार है सोहराय: संतलाल मरांडी
दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को समाजसेवी संतलाल मरांडी की अध्यक्षता में सोहराय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रखंड परिसर मैदान में सोहराय पर्व 5 जनवरी2025 को मनाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री मरांडी ने कहा कि सोहराय पर्व पशुओं को श्रद्धा अर्पित करने का त्यौहार है अर्थात् उनके साथ नाचने, गाने और खुशियां मनाने का त्यौहार है। इस पर्व में पशुओं को नदी- तालाब में नहलाकर उनका श्रृंगार किया जाता है। सिंग में घी और सिंदूर लगाकर उन्हें सुंदर बनाया जाता है और दूसरे दिन गाजे -बाजे के साथ पशुओं को सड़कों और मैदानों में दौड़ाया जाता है। बैठक में प्रखंड सोहराय समिति के सभी सदस्य सहित मुखिया आदि मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन