इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मासिक कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन
देवघर: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी मासिक कार्यकारिणी की बैठक रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल की अध्यक्षता में रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित की गई। सर्वप्रथम सभी सम्मानित सदस्यों के अभिवादन एवं विगत मासिक बैठकों के प्रस्तावों व पारित प्रस्तावों पर समीक्षात्मक चर्चा के साथ बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल द्वारा रेडक्रॉस की मासिक लेखा विवरणी, विपत्रों के भुगतान की अद्यतन स्थिति को कार्यकारिणी समिति के समक्ष वार्षिक लेखा विवरणी की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए रेडक्रॉस के कोष संग्रह पर विचार विमर्श व अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग एवं प्रायोजकों को जोड़ने एवं उनसे सहयोग प्राप्त करने पर जोर दिया गया एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कोषाध्यक्ष द्वारा अभी तक के आय–व्यय का पूरा हिसाब प्रिंट करवाकर देने पर सहमति हुई। फिर वाट्सअप समूह के विस्तार हेतु के. वाई. एम. की अद्यतन स्थिति व कार्यकारिणी सदस्य द्वारा इसके अपडेशन पर प्रगति की समीक्षा, वेबसाइट पर अद्यतन सूचनाएं, क्रियाकलाप, तस्वीर आदि के अपडेशन पर चर्चा, सदस्यों के पहचान पत्र निर्माण व वितरण एवं सोशल मीडिया पर रेडक्रॉस की गतिविधियों के शेयरिंग आदि पर समीक्षात्मक चर्चा की गई। आगमी माह में रेडक्रॉस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम, सायबर जागरूकता कार्यक्रम, एवं ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम व आगामी रक्तदान शिविरों के आयोजन के तैयारी की समीक्षात्मक चर्चा की गई एवं विभिन्न समितियों व उपसमितियों के गतिविधियों व प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए अन्य विविध मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन के पिताजी स्व. वेदानंद सिंह के देहावसान हो जाने के कारण दो मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
आज के बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, जिला प्रतिनिधि आनंद साह, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्र, राकेश कर्महे, रीता चौरसिया, सुधांशु बरनवाल इत्यादि की उपस्थिति रही।