दुमका (शहर परिक्रमा)

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन

दुमका: देश के महान् अर्थशास्त्री तथा उदारीकरण के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार,झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो,पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे एवं एमसीसी कैडेटों द्वारा दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा कि देश के महान् सपूत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह उदारीकरण के प्रणेता के रूप में युगों युगों तक याद किए जाएंगे। श्री दिवाकर ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व एवं कृतित्व देशवासियों के लिए अनुकरणीय है। डॉ0 मनमोहन सिंह ने इस देश को घोर आर्थिक संकट से उबारा। दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने कहा कि आज यह देश जिस आर्थिक उचाईयों को पर खड़ा है इसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह को भी जाता है। श्री बब्बन ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर,वित्तमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद को शुशोभित करने वाले डॉ0 मनमोहन सिंह भारत के आर्थिक उदारीकरण के प्रणेता के रूप में जाने जाते हैं। श्री बब्बन ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने 10 साल के अपने कार्यकाल में ऐसे बड़े एवं महत्वपूर्ण फैसले लिए जो भारत को विश्व पटल पर आर्थिक उचाईयों पर स्थापित करने का कार्य किया। पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा ने दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ0 मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार,वित्त सचिव,वित्तमंत्री, आरबीआई के गवर्नर एवं प्रधानमंत्री के रुप मे अपने बौद्धिक क्षमता एवं कार्यशैली से देश के साथ ही विश्व पटल पर एक अमिट छाप छोड़ी। डॉ0 दिलीप ने बताया कि डॉ0 मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल में उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त हुआ था। डॉ0 दिलीप ने बताया कि राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद जब मुझे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो मैं उनके असाधारण व्यक्तित्व परन्तु साधारण भेष भूषा एवं मिलनसार व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुआ। ऐसे महान् विभूति के आकस्मिक निधन से मैं बहुत मर्माहत हूँ।भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री थे,जिनकी उदारीकरण की नीति ने देश के अर्थव्यवस्था को बुलंदियों पर ले जाकर देश के अर्थव्यवस्था का कायाकल्प कर दिया।श्री दूबे ने कहा कि देश ने आज डॉ0 मनमोहन सिंह के रुप मे एक कोहिनूर का हीरा खो दिया है। श्रद्धाजंलि सभा के बाद दिवगंत आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।मौके पर उपस्थित एनसीसी कैडेट्स विष्णु कुमार,शुभम अग्रवाल,अभिषेक तिवारी,प्रतीक कुमार,रिशु कुमार साह एवं यशराज कश्यप के अलावे कई एनसीसी कैडेटों ने दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया।