दुमका (शहर परिक्रमा)

पुण्यतिथि पर याद किए गए बासुकीनाथ नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष

बासुकीनाथ(दुमका): रविवार के दिन बासुकीनाथ नगर पंचायत के प्रथम निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बासुकीनाथ मंदिर के सरदार पंडा के प्रपौत्र दिवंगत बमबम पंडा की नवम पुण्यतिथि मनाई गई । बासुकीनाथ बीच बाजार में स्थापित दिवंगत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बमबम पंडा के प्रतिमा पर उनके नवमे पुण्यतिथि पर आकर्षक तरीके से सजाया गया था ।

मौके पर मौजुद जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर,पूर्व विधायक एवम पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह दिवंगत बमबम पंडा की धर्मपत्नी पूनम देवी, बासुकीनाथ भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार राव, भाजपा कार्यकर्ता कुंदन झा, कैलाश प्रसाद साह, सोमनाथ यादव,नरेश पंडा,सारंग बाबा,सत्यनारायण यादव,महेश प्रसाद साह, पवन मिर्धा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित दिवंगत बमबम पंडा के परिजनों एवम नगर के गण्यमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर पर बासुकीनाथ बाजार स्थित बमबम पंडा के प्रतिमा के पास दर्जनों नगर निवासियों की भीड़ भी नवमे पुण्यतिथि पर मौजूद रही । इस अवसर पर प्रतिमा स्थल के मंच पर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर एवम पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए दिवंगत बमबम पंडा के जीवनी पर प्रकाश डाला । पुण्यतिथि के अवसर पर लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया ।

संवाददाता: शोभाराम पंडा