दुमका (शहर परिक्रमा)

झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकारियों ने किया पड़ैयाहाट विधायक प्रदीप कुमार यादव का भव्य स्वागत

दुमका: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो के नेतृत्व में सोमवार को दुमका जिला इकाई एवं गोड्डा जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा पोड़ैयाहाट विधानसभा के विधायक प्रदीप कुमार यादव के आवास में उनका स्वागत सह अभिनंदन किया गया तथा इस दौरान संघ के अधिकारियों ने विधायक श्री यादव के समक्ष अपनी मांगों को रखा जिनमें प्रमुख मांग है.
सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की प्रोन्नति के लिए निर्गत आदेश 1726 को निरस्त करके सभी कोटि के माध्यमिक के शिक्षकों को एमo एo सीo पीo की प्रोनोति, सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के पद प्रोन्नति (प्रधानाध्यापक) के लिए निर्गत संशोधन 355 को निरस्त करते हुए वरीयता सह मेघाक्रम में 50% प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति एवं 50% शिक्षण अनुभव के आधार पर सीधी भर्ती,सभी कोटि के उच्च विद्यालय में पुस्तकालय के संचालन हेतु लाइब्रेरियन एवं विद्यालय में रात्रि प्रहरी का पद सृजन एवं नियुक्ति,अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों को सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के समान सभी सुविधाएं (योगदान की तिथि से भुगतान जी०पी०एफ० की सुविधा, यातायात भत्ता) का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। मौके पर दुमका जिला के सेवानिवृत शिक्षक बैद्यनाथ सिंह,परीक्षा सचिव काशीनाथ महतो, सोशल मीडिया प्रभारी मशगूल अंसारी, परीक्षा अध्यक्ष जुलकर अंसारी एवं गोड्डा जिला के जिला अध्यक्ष शम्स परवेज, जिला सचिव आशुतोष पांडे, अवध ठाकुर, अशोक कुमार,मु०जहीर, नीरज सिंह, अजय पोद्दार, मु०इम्तियाज, अब्दुल बारी,कुंदन कुमार, दाऊद आलम, डॉक्टर सुमन कुमार, सरोज यादव, रामाकांत सिंह,एवं गोड्डा जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तर के पदाधिकारी गण तथा अन्य सभी सक्रिय सदस्य गण उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन