यूजी सेमेस्टर-6 की प्रैक्टिकल परीक्षा सम्बद्ध कॉलेजों में होगी आयोजित
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की वर्तमान स्थिति को लेकर सोमवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, डीन एवं विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने की। उक्त बैठक में यूजी सेमेस्टर-6 का रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित करने को लेकर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा नहीं हो पाई है, उनकी आंतरिक परीक्षा ऑनलाइन ली जाए तथा प्रायोगिक परीक्षा संबद्ध महाविद्यालयों में ली जाए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार साह ने बताया कि लगभग सभी कॉलेजों में आंतरिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और केवल कुछ विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षाएं शेष हैं। ज्ञात हो कि शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल एवं तालाबंदी के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दुमका के महारो स्थित संत जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाकर यूजी सेमेस्टर-6 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है तथा विश्वविद्यालय परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है। इसमें विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में रिजल्ट प्रकाशित करने की पहल सराहनीय है, क्योंकि इससे न सिर्फ पीजी में नामांकन का रास्ता साफ होगा बल्कि यूजी उत्तीर्ण करने के बाद छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म भी भर सकेंगे। बैठक में राज्यपाल सचिवालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए भेजी गई छुट्टियों की सूची पर भी चर्चा की गई तथा कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह द्वारा पूछे जाने पर उपस्थित सदस्यों ने आवश्यक प्रतिबंधित छुट्टियों पर अपनी राय व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष राज्यपाल सचिवालय से झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को छुट्टियों की सूची भेज दी गई है तथा विश्वविद्यालय के कुलपति को स्थानीय पर्व-त्योहारों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अधिकतम पाँच प्रतिबंधित छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया है। बैठक के तुरंत बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को प्रायोगिक एवं आंतरिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में पत्र भेजने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर मधुपुर महाविद्यालय से प्रकाशित मधुप वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। उक्त पत्रिका के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह हैं। प्रधान संपादक मधुपुर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रंजीत कुमार हैं तथा संपादक मंडल में मधुपुर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक शामिल हैं।
उक्त बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार साह, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, डॉ अब्दुस सत्तार, डॉ डीएन गोराय, डॉ शम्स तबरेज खान, डॉ धनंजय मिश्रा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ अनिल कुमार वर्मा, डॉ संतोष कुमार शील, डॉ राजीव रंजन सिन्हा, डॉ खिरोधर यादव, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ पूनम हेम्ब्रम, डॉ ज़ियाउल हक, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ इंद्रजीत, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ बिनय कुमार सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिंह,डॉ पूनम हेम्ब्रम व दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन