देवघर (शहर परिक्रमा)

समारोह पूर्वक मनाया गया ब्राइट कैरियर स्कूल का 31वां स्थापना दिवस

आज दिनांक 04.01.2025 को श्रीकृष्णपुरी, विलियम्स टाउन अवस्थित ब्राइट कैरियर स्कूल का 31वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में प्रो रामनन्दन सिंह, प्रदीप कुमार सिंह देव, प्रमेश कुमार वर्मा, राकेश राय, मनीष पाठक सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।


      कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल की प्राचार्या पुष्पा सिंह ने आगत अतिथियों का सत्कार करते हुए स्कूल की विशेषताओं के बारे में बताया वहीं पिछले 31 वर्ष के अनुभव साझा करते हुए भविष्य की योजनाएं भी गिनाई।
     वहीं स्कूल के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा प्राप्त करना ही मूल लक्ष्य होता है ताकि बड़े होकर परिवार और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक किया जा सके। हम गौरवान्वित हैं कि आप जैसे गंभीर और शिक्षा के प्रति जागरूक छात्र इस स्कूल के विद्यार्थी हैं।


     स्थापना दिवस समारोह के दौरान स्कूल के छात्र-छात्रा कृति, पूजा, रीता, आदर्श, शिवम्, ऋषव, आदित्य, सोनू, आराध्या, आर्या, तन्नू, अविका, संध्या, मेघा, रूचि, ख़ुशी, राशि सहित अन्य कई छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
    कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं रौशन कुमार ठाकुर, नीरज किशोर सिंह, संजीव सिंह, बलराम कुमार, शेखर कुमार, भैरव प्रसाद, सुनील कुमार, राकेश कुमार, बी. सी. सिंह, आरती पाण्डेय, नुपूर सिन्हा, सीमा सिंह, रुपाली कुमारी, रूही कुमारी इत्यादि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *