सदर अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
औषधि केंद्र के माध्यम से आमजनों को (Generic Medicine) 20 से 80 प्रतिशत सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी
देवघर: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में आज दिनांक 04.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने आमजनों हेतु सदर अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक उपस्थित थे।
इसके अलावा मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से आमजनों को सुलभ एवं बाजार की तुलना में 20 से 80 प्रतिशत सस्ती दरों पर (Generic Medicine) दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आमलोगों को सुविधा और फायदा मिलेगा। साथ ही मेडिकल स्टोर में मरीजों की सुविधा हेतु फार्मासिस्ट को स्टोर पर रखा है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, चिकित्सकों की टीम, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।