जनजातीय हिजला मेला के उद्घाटन की तिथि तय, इतने दिनों तक चलेगा मेला
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर बैठक की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेला का उदघाटन ग्राम प्रधान के द्वारा किया जाएगा। आदिवासी फ़ूड स्टॉल सहित कई स्टॉल मेला में लगाए जाएंगे जो संथाल परगना की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी। पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त रौशनी,पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थायें की जायेंगी ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।
उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियों का गठन जल्द से जल्द कर तैयारी प्रारंभ करें ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहें। उन्होंने सभी संबंधित विभाग को अपने कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निदेश दिया।जिला खेल पदाधिकारी को मेला अवधि के दौरान कराए जाने वाले खेलकूद की सूची तैयार करने का निदेश दिया है।कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें ताकि उपायुक्त के स्तर पर गठित समिति से अनुमोदन प्राप्त कर आवश्यक कार्य ससमय प्रारंभ किया जा सके।
इस दौरान कृषि प्रदर्शनी, हिजला मेला का सफल आयोजन हेतु आवंटन के संबंध में, मेला आयोजन तिथि के प्रचार-प्रसार के संबंध में,हिजला मेला की बन्दोवस्ती हेतु उप-समिति का गठन करने के संबंध में, मेले में खेलकूद का आयोजन तथा खेलकूद उप समिति का गठन के संबंध में, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला उद्घाटन तथा समापन उप समिति के गठन के संबंध में, मेला स्थल की रंगाई-पुताई, मरम्मति, रोशनी, पेयजल एवं मेला मार्ग के संबंध में, प्रशासनिक भवन/पर्यटन भवन/बाहरी एवं भीतरी कला मंच/ग्राम प्रधान का कच्चा घर की मरम्मति, रोशनी एवं पेयजल के संबंध में, मेला पहुँच पथ की मरम्मति, रोशनी एवं पेयजल के संबंध में, परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में, अस्थायी शौचालय का निर्माण, विधि व्यवस्था, लौजिस्टीक स्पोटर्स, पानी ऐडवेंचर्स स्पोर्टस, स्मारिका / आमंत्रण कार्ड छपाई के संबंध में, जनजातीय हिजला मेला मार्ग में तोरण द्वार का निर्माण, मेला परिसर में बोलन्टियर की प्रतिनियुक्त, जागरुकता अभियान, बाहरी कलाकार के कला प्रदर्शन एवं पुरस्कार राशि का निर्धारण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
संवाददाता: आलोक रंजन