कम्युनिटी वालंटियर्स के लिए आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
देवघर: आज दिनांक 7 जनवरी, 2025 को नीड्स-रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, मधुवाडीह सारवां में डीकेए ऑस्ट्रिया के सहयोग से रूपांतरण परियोजना के अंतर्गत कम्युनिटी वालंटियर्स के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय में सामाजिक कुप्रथाओं जैसे लिंगभेद, बाल विवाह,बाल मजदूरी, बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर इसकी जानकारी देना साथ ही टीमवर्क, संचार और नेतृत्व कौशल को खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से समझाना। यह कार्यक्रम नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी के निर्देशन में और प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान वालंटियर्स को ऐसे खेलों और गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया, जिनसे वे अपने गांव के बच्चों को जागरूक करने में सक्षम हो सकें। यह वालंटियर्स अपने समुदायों में बच्चों के साथ सत्र आयोजित करेंगे, जिसके लिए उन सभी को फुटबॉल किट भी दिया गया जिसके माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देने और उन्हें जागरूक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर नीड्स के प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी ने कहा कि हमारे इस प्रयास से न केवल बच्चों को सशक्त बनाया जाएगा, बल्कि समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में सरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए वालंटियर के अलावा संस्था के अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार एवं विक्की कुमार उपस्थित थे।