राष्ट्रीय खिलाडी अभिजीत का अमेरिकी कंपनी मे हुआ चयन, मिलेगा 30 लाख का पैकेज
देवघर: कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाडी अभिजीत आनंद ने अपने खेल के जरिए देश में देवघर का नाम रौशन किया था, वही एक बार फिर अभिजीत ने अपने कौशल और योग्यता का लोहा मनवाया है। अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कंपनी जेप्निक्स मे श्री आनंद का बतौर यूएस आइटी रेक्रूटर के पद पर चयन हुआ है।
श्री आनंद ने बताया कि मुझे 30 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया गया है। इस सफलता का श्रेय मेरे माता- पिता एवं भाई राजीव रंजन को जाता है। साथ ही उन्होंने बताया की उनके दिवंगत बाबा का सपना था की मै विदेश मे पढाई करने जाता आज वो जीवित होते तो उन्हे मुझपर गौरव होता।
वही उन्होंने बताया की मै अपने ग्राम बोधनगर टिटही का पहला व्यक्ति हु जो एक विदेशी संस्थान मे कार्य करेगा।
मौके पर श्री आनंद के पिता रंधीर कुमार ने कहा मुझे अपने बेटे पर विश्वास था की एक दिन हमारा नाम रौशन करेगा।