डीएवी में शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की मनाई गई पुण्यतिथि
कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले प्रसिद्ध शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आकृति सिंह ने अंग्रेजी में एवं ईशु ने हिंदी में महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी की जीवनी एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। अतीशा बर्नवाल ने अंग्रेजी में कविता प्रस्तुत की। खुशी तिवारी ने रोचक तथ्य एवं शांभवी सिंह ने प्रश्नोत्तरी के द्वारा लोगों को उनके विषय में नवीनतम जानकारियां दी। उपांशु, मानव,सक्षम, दिव्यांश, अन्वी प्रिया, अद्विक, स्वाती ने नारायण दास ग्रोवर जी की जीवनी पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया।
प्राचार्य ने कहा कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर उत्कृष्ट शिक्षाविद, ईमानदार, सत्यनिष्ठ, कर्मठ, महत्वाकांक्षी एवं जुझारू प्रवृत्ति के थे। उनकी अगुवाई, अथक प्रयास एवं परिश्रम से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में लगभग 200 से अधिक डीएवी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं। हमें उनके जीवन से सीख लेकर उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। उनका जीवन सादगी एवं प्रेरणा से परिपूर्ण था। उन्होंने अपना पूरा जीवन डीएवी विद्यालयों के उत्तरोत्तर विकास में लगा दिया। उन्होंने समाज के गरीब, पिछड़े, दलित, अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए आदिवासी स्कूल खोलकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा। उनका जीवन समाज के लिए अनुकरणीय है। महात्मा ग्रोवर के द्वारा प्रारंभ किए गए डीएवी संकल्प नेत्र ज्योति के माध्यम से हजारों उपेक्षित, गरीब, बेसहारा अनाथ बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनके द्वारा खोले गए दयानंद नेत्रालय खूंटी रांची में 1983 से ही हजारों लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है। आज हमें उनकी पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। मंच संचालन नवीं कक्षा की छात्रा इशिका ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह , मिथिलेश कुमारी एवं मुकेश कुमारी का योगदान रहा।