कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा के छात्रों ने कृमिमुक्ति दिवस पर किया लोगों को जागरूक

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के छात्रों ने 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया। ईशु कुमारी ने हिन्दी में तथा अतिशा वर्णवाल ने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से कृमि संक्रमण से बचने तथा समय पर कृमि नाशक दवा लेने के फायदे बताए।अनाराध्या कश्यप ने हिंदी में तथा साक्षी ने अंग्रेजी में कविता सुनाकर सबको जागरूक करने का प्रयत्न किया। कृमि नाशक दिवस पर सृष्टि ने सुविचार रखा तो वहीं पर नेहा ने रोचक तथ्य बताया । परी और माशिया के समूह ने कृमि मुक्ति दिवस पर प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया । नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि कृमि नाशक दवा खाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है ।विद्यालय के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से खुले में शौच न करने , नंगे पैर न चलने तथा हाथ धोने को लेकर लोगों को सचेत किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि कृमि नाशक दिवस एक महत्त्वपूर्ण दिवस है जो हमें कृमि संक्रमण के खतरों और उनके नियंत्रण के महत्त्व के बारे में जागरूक करता है। यह दिवस हमें कृमि संक्रमण के प्रभावों को समझने और उनके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है।
कृमि संक्रमण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। कृमि नाशक दवाओं के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होता है। यह संक्रमण को फैलने से रोकता है और लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। हमें स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना होगा तभी हम अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति ध्यान दे पाएंगे । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह,अंगद कुमार मिश्रा, मिथिलेश कुमारी, संगीता जेठवा लक्ष्मी कुमारी का योगदान रहा ।