डीएवी कोडरमा में विधिक साक्षरता क्लब का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के संयुक्त तत्त्वावधान में 23 फरवरी को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में छात्रों में कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता बढ़ाने के लिए विधिक साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा हुआ। मौके पर सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन टोप्पो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा रंजीत कुमार सिंह, कोडरमा चीफ एलएडीसी नवल किशोर, एडवोकेट सुमन कुमारी, पैनल एडवोकेट सुमन जयसवाल, जय गोपाल शर्मा, टीनू कुमारी, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद , सुभाष मिस्त्री, मंटू राम, मनोज कुमार, सोनाली सिन्हा, संतोष सिंह मौजूद थे।

विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
प्राचार्य ने बताया कि विधिक साक्षरता क्लब के उद्घाटन से छात्रों में कानून और उनके अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इससे बच्चों में सामाजिक सद्भावना , प्रेम भाईचारा, आपसी सामंजस्य व सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा। विधिक साक्षरता क्लब के वर्चुअल उद्घाटन में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बताया कि विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के अंदर कानून के प्रति सजगता पैदा होगी तथा अनजाने में होने वाले अपराधों से बचेंगे । उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जानकारी प्राप्त होगी। सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोडरमा कंचन टोप्पो ने अपने संबोधन में बताया कि कानूनी साक्षरता से समाज में बढ़ती हुई हिंसा एवं आपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा। इसका उद्देश्य कानून से जुड़ी सामान्य बातों के बारे में जानकारी रखना, महिलाओं को सशक्त बनाना, सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता, शिक्षण कौशल को विकसित करना है।
कानूनी साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को निशुल्क और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करने की भावना पर बल दिया जाता है । इससे बच्चों में कानून के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक सोच पैदा होती है । कानूनी जागरूकता बच्चों को कोई भी गलत कार्य करने से पूर्व सौ बार सोचने के लिए मजबूर कर देती है । हमें बच्चों को कानून की बारीक से बारीक जानकारियों से अवगत कराना चाहिए, तभी सभ्य समाज को बनाया जा सकता है । प्राचार्य महोदय ने बताया कि डी एल एस ए सेक्रेटरी कोडरमा गौतम कुमार का भी समय-समय पर मार्गदर्शन रहा जिससे विद्यालय में यह कार्यक्रम पूर्णत:सफल रहा।
प्राचार्य ने बताया किआज झारखंड राज्य के बहत्तर डीएवी विद्यालयों में एक साथ विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन हुआ है। इससे डीएवी विद्यालयों के बच्चे अवश्य जागरूक होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक कुमार सतीश सिंह, दिनेश कुमार दुबे, अंगद कुमार मिश्रा, बलराम मिश्रा, आनंदी प्रसाद, सुजीत कुमार राणा, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, चांदनी दुबे क्रीती कुमारी का योगदान रहा।