देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में लीगल लिटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ


देवघर: स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में झारखंड राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के आदेश के आलोक में देवघर कानूनी सेवा प्राधिकरण के द्वारा गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में लीगल लिटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज सह डीएलएसए के चेयरमैन आशोक कुमार, जज इन चार्ज सह जेएमएफसी देवघर प्रतीक रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जेएमएफसी,देवघर श्रृष्टि घई, चीफ एलएडीसी, देवघर सज्जन कुमार मिश्रा, डिप्टी एलएडीसी राहुल कुमार सिंह, असिस्टेंट एलएडीसी अमित कुमार चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम संपूर्ण झारखंड के डीएवी स्कूल में एक साथ संपन्न हुआ। सज्जन कुमार मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।


प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज सह डीएलएसए के चेयरमैन आशोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कानूनी शिक्षा के माध्यम से ज्ञान प्रदान करना है । इसका उद्देश्य कानूनी अधिकारों,संवैधानिक दायित्वों,कानूनी सहायता के लाभों पर सूचना के अधिकार और विधिक सेवा प्राधिकरणो के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रणाली पर शिक्षा देना है। अनौपचारिक शिक्षण तकनीक के माध्यम से कानून को जन-जन तक पहुँचाकर कानूनी शिक्षा नागरिकों की चेतना बढ़ाने में मदद करेगी।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि क्लब द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार एवं कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग,बाल श्रम एवं विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून, यातायात सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, मानवाधिकार, दिव्यांग के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को समय समय पर जिला न्यायालय परिसर में विजिट कराकर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जाएगी। क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।