दुमका (शहर परिक्रमा)

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव- 2025 के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

दुमका: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के आयोजन को लेकर जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।

उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए शिवगंगा की बेहतर ढंग से साफ सफाई की जाय।कहा कि शिवगंगा के सारे पानी को निकालकर स्वच्छ जल भरा जाय ताकि आने वाले श्रद्धालु एक स्वच्छ माहौल में स्नान कर पूजा अर्चना कर सकें।उन्होंने कहा कि पेयजल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है पेयजल को लेकर सभी जरूरी व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाय ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो।

उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण में परमानेंट सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित करने का भी निदेश दिया है।उन्होंने मंदिर तथा मेला क्षेत्र के साफ सफाई को लेकर नियमानुसार निविदा कर मेला अवधि हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासन को लेकर इस वर्ष 5 टेंट सिटी बनाये जाएंगे।साथ ही 30-40 वीआईपी कॉटेज बनाए जाएंगे, इस कॉटेज में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी,साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था कॉटेज में होगी।इस कॉटेज की बुकिंग श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे।इसके लिए उपायुक्त ने जगह चिन्हित करने का निदेश दिया है।

बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन