शुक्लपक्ष अष्टमी तिथि को बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दुमका (बासुकीनाथ): फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष अष्टमी तिथि को विश्वप्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से सारा मंदिर परिसर भोलेनाथ की जयकारे से गुंज उठा।

शुक्रवार को बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कराने के लिए बिहार के जमुई, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, बांका सहित अन्य श्रद्धालुओं सहित अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं का भी दिन भर तांता लगा रहा। पांच बजे प्रातः बाबा बासुकीनाथ मंदिर सहित सभी मंदिरों का गेट मंदिर प्रबंधन द्वारा खोल दिया गया । गर्भगृह की साफ सफाई के बाद देर से जलार्पण करने के इंतजार में खड़े श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बासुकीनाथ जी का स्पर्श पूजा किया और बाबा से अपने अपने परिजनों के खुशहाली का आशीर्वाद मांगा । शुक्रवार को दिन भर बासुकीनाथ मंदिर परिसर उन श्रद्धालुओं से भरा रहा जिन्होंने अपने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार एवम रुद्राभिषेक तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों संपन्न कराया ।
संवाददाता: शोभाराम पंडा