देवघर (शहर परिक्रमा)

सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन

आज दिनांक 13.03.25 को आर एन बोस लाइब्रेरी में सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन के बैनर तले होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाई गई।

मौके पर संगठन के संरक्षक पवन टमकोरिया, संरक्षक रीता चौरसिया, राष्ट्रीय सचिव बिजया सिंह, जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार साह, महिला सचिव अलका सोनी, प्रेमलता बरनवाल, कुसुम सिंह, सुशील बरनवाल, प्रवेश पोद्दार, राजेश रंजन, अनिल पोद्दार, मनीष केसरी, अनिता दास, बबीता पोद्दार, मौसमी मुखर्जी, लक्ष्मी देवी, रेणुका बरनवाल, चंद्र मोहन, संध्या कुमारी, प्रभास गुप्ता आदि उपस्थित थे।