डीएवी प्रांगण रंग-बिरंगे गुलाल से हुआ सराबोर
कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में बुधवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया । बच्चों ने फूलों तथा प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर सुरक्षित होली खेली साथ ही सभी रंगों के प्रयोग से सुंदर-सुंदर आकृतियाँ तथा पोस्टर बनाए ।
बच्चे होली के गानों पर खूब नाचे और मस्ती की। होली पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाया तथा होली की शुभकामनाएँ दी।

शिक्षकों ने बच्चों को इसकी पौराणिक कथा से अवगत कराया और इसके महत्त्व को समझाया ।फिर बच्चों ने प्राचार्य एवं शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर भारतीय संस्कृति का जश्न मनाया ।विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने भी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि होली समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखने का बहुत ही महत्त्वपूर्ण त्योहार है । यह परंपरा और खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने सभी से इस त्योहार को प्रेम की सद्भावना से मनाने का आग्रह किया साथ ही प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करने तथा पानी की बर्बादी न करने की सलाह दी। आगे उन्होंने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है ।वहीं इससे हमें सामानता और एकता की शिक्षा भी मिलती है ।होलिका दहन में हमें अपनी सभी बुराइयों का त्याग कर देना चाहिए। हमें अपसी वैमनस्य को भूलाकर एक -दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधना चाहिए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, लक्की पाठक, विदिशा और निशू कुमारी ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ।