देवघर (शहर परिक्रमा)

आयोजित होगा ‘राजस्थान दिवस समारोह’

आज दिनांक 17.03.25 को मारवाड़ी सदन के सभागार में देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस सभा के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च, 2025 को ‘राजस्थान दिवस समारोह’ आयोजित किया जायेगा। समारोह के आयोजन हेतु प्रमोद छावछरिया एवं प्रमोद बाजला को संयोजक नियुक्त किया गया। जो एक कमिटी बनाकर इस समारोह को सफलता पूर्वक आयोजित करेंगे।
इस बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष ताराचंद जैन, देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक डालमिया, महामंत्री राजकुमार शर्मा, देवघर शाखा के अध्यक्ष ज्ञानेश तुलस्यान, मंत्री अशोक दायमा, अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष अशोक सर्राफ, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बिनोद नेवर, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सरला अग्रवाल, मंत्री ललिता छावछरिया, मारवाड़ी महिला समिति की सृजन शाखा की अध्यक्ष राशि बाजला, सचिव सोनिका छावछरिया के अलावा विमल खेतान, मनोज नेवर, अनूप झुनझुनवाला, पवन कुमार टमकोरिया, संतोष गुटगुटिया सहित कई अन्य उपस्थित थे।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 को स्थानीय ओएसिस गार्डेन, कास्टर टाउन में मारवाड़ी समाज की ओर से विराट स्वरूप में राजस्थान दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थानी नृत्य, लघु नाटिका, गीत गायन क्विज, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। साथ ही तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की
जायेगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाएँ लगी हुई हैं।