दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएमयू की हैंडबॉल छात्र टीम ने किया क्वालीफाई

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की हैंडबॉल छात्र टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विदित हो कि पिछले सप्ताह बुधवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की हैंडबॉल टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेने के आईआईटी विश्वविद्यालय, ओडिशा गई थी। जहां 16 से 18 मार्च तक सभी पूर्वी विश्वविद्यालयों के बीच उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें एसकेएमयू की हैंडबॉल टीम ने चौथा स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओडिशा में खेले गए पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान, उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर ने दूसरा स्थान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने तीसरा स्थान तथा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

उक्त चारों विश्वविद्यालय अब ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पिनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त टूर्नामेंट 24 से 27 मार्च तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में खेला जाएगा। एसकेएमयू की वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय, गुरु घाशी दास विश्वविद्यालय बिलासपुर, कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और मुंगेर विश्वविद्यालय को हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमारा विश्वविद्यालय ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व सफलता ने विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. सुजीत सोरेन ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है और कहा है कि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए टीम को हिमाचल प्रदेश भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

संवाददाता: आलोक रंजन