मंईयां सम्मान योजना के नाम पर लाभ दिलाने वाले कॉल-मैसेज से रहे सावधान: उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है वर्तमान में साइबर अपराधी मंईयां सम्मान योजना के नाम पर कॉल कर ठगी करने का प्रयास कर रहें। ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी व्यक्ति का काॅल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को विभाग का अधिकारी या कर्मी बतलाकर आपसे मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने या किस्त की राशि दिलाने की बात करता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना, साइबर थाना अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य दें, ताकि सूचना प्राप्त कर इस पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जा सकें।
सावधानी ही सुरक्षा है-
मंईयां सम्मान योजना से जुड़े काॅल या मैसेज आने पर फौरन पुलिस से संपर्क कर इसकी सूचना दे।
अपना बैंक एकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएँ।