देवघर (शहर परिक्रमा)

केसरवानी तरुण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने दीपक कुमार केसरी

आज दिनांक 23.03.25 को प्रयागराज में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के प्रबंध समिति सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश केसरवाणी वैश्य सभा के आतिथ्य में कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.सन केसरी हैदराबाद, राष्ट्रीय महामंत्री संजय केसरी सिलीगुड़ी, महिला अध्यक्षा वीणा अर्जुन लाल केसरबानी, लखनऊ महामंत्री सुनीता दिनेश केसरबानी दमोह, तरुण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी देवघर के साथ साथ झारखण्ड से गजेंद्र केसरी देवघऱ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत लाल केसरी, राष्ट्रीय मंत्री भगवान केसरी बरही चयनित पदाधिकारी का भी शपथ ग्रहण कराया गया। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, गुजरात, हैदराबाद, महाराष्ट्र, उत्तराखंड से भी पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कराया गया।

दीपक कुमार केसरी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक डॉ एमके गुप्ता वाराणसी, शिवकुमार वैश्य प्रयागराज, राजीव गुप्ता जबलपुर मंच पर उपस्थित थे।

यह जानकारी अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय केसरी ने दी।