तकनिकी आधारित शिक्षा आज के शिक्षण पद्धति का प्रमुख आधार: सुबोध झा
शिक्षा छात्रों के बहुआयामी विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है अर्थात, छात्रों के विविध गुणों के संवर्धन का आधार होता है। प्राचीन शिक्षण पद्धति श्रवण व लिखन्त पर केंद्रित होती थी। समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता महसूस किया गया जिसके फलस्वरूप शिक्षा शास्त्रीयों के द्वारा जीवंत शिक्षण पद्धति की अवधारणा को शिक्षा का मूल आधार माना गया। अर्थात, बच्चों को कक्षा में क्रियाशील बनाने का कार्य करने पर बल दिया गया। बच्चे सिर्फ श्रोता न होकर क्रियाशीलता को आत्मसात करने के लिए आतुर हों। समय के साथ तकनीकी का इस्तेमाल शिक्षण संस्थानों के द्वारा किया जाने लगा जो कहीं न कहीं छात्रों के विकास में एक मील का पत्थर साबित हुई। समय के साथ तकनीकी में भी रोज नवाचारों का आगमन हुआ और आज की तकनीकी आधारित शिक्षा व्यवस्था बच्चों के समावेशी विकास में कारगर साबित हो रही है। आज की वर्तमान पीढ़ी अल्फा युग के हैं जिन्होंने होश सम्हालने के साथ ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना प्रारंभ किया है। उनके नजर में नेट के बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती है। मतलब तकनीकी के इस्तेमाल के बिना जीवन पशु समान है। तकनीकी आधारित शिक्षा से महरूम रखने से बच्चे आज के इस प्रतियोगिता आधारित युग में फिसड्डी साबित होकर कुंठित मानसिकता के शिकार हो जाते हैं। इसलिए आवश्यकता है हम नवाचारों से बच्चों को परिचित कराते रहें।
उपरोक्त बातें स्थानीय देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा ने विद्यालय में इंटरैक्टिव पैनल के उदघाटन के अवसर पर कही।
विदित हो कि आज शिक्षा में इंटरैक्टिव पैनल के इस्तेमाल से बच्चों के क्रियाशीलता और प्रदर्शन में अप्रत्याशित फायदा देखा गया है। इसलिए अगर आने वाले सत्र में बच्चों को इन नवाचारों से दूर रखना उनके साथ अन्याय के समान है। इस पैनल के वर्ग में इस्तेमाल करने से शिक्षकों के स्तर में भी परिवर्तन देखा गया है और उनके द्वारा पाठ निर्माण की पद्धति और सरल तथा प्रभावी हो गई है। आज जहाँ शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, रोबोटिक इत्यादि के इस्तेमाल से महत्वपूर्ण सफलता नजर आ रही है जो छात्रों के कार्यत्मक प्रतिभा को कई सौ गुना बढ़ाने में कारगर सिद्ध साबित हो रहे हैं।
इस उदघाटन समारोह में विद्यालय के शिक्षक रवि रोहन, अरविंद, संजय, सुकांतो सरकार, आकांक्षा, सृजा, सोनम, नेहा, जोया, प्रियतोष दुबे व बड़ी संख्या में अविभावक भी उपस्थित थे। उपरोक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने दी।