धूमधाम से संपन्न हुई मां काली की पूजा
दुमका(बासुकीनाथ): बासुकीनाथ के प्राचीन काली मंदिर में मंगलवार को काली पूजा नेम निष्ठा एवम धूमधाम से बाजे गाजे के बीच संपन्न हो गया।

बासुकीनाथ नगर की रक्षक और बासुकीनाथ के नगर निवासियों की सभी आगत आपदाओं एवं विपदाओं से रक्षा करने वाली मां काली के भव्य मंदिर में दर्जनों नगर निवासियों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद दर्जनों पाठा का बलि प्रदान किया गया। काली पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। मेले में दर्जनों बच्चों ने मेले में आए पानी पुरी, चाट चाउमीन सहित अन्य जायकेदार खाद्य पदार्थो का लुफ्त उठाया। इसके अतिरिक्त जरमुंडी नीचे बाजार में भी मां काली पूजा काफी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई।
संवाददाता: शोभाराम पंडा