देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर जिला एथलेटिक्स संघ का आमसभा सह चुनाव सम्पन्न

देवघर जिला एथलेटिक्स संघ की आमसभा सह चुनाव एक होटल में सम्पन्न हुआ। बैठक शुरू होने से पहले पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों के लिए मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई। बैठक के आब्जर्वर के रूप में झारखंड एथलेटिक्स संघ ने अपने उपाध्यक्ष वरुण कुमार को नियुक्त किया। बैठक में सबसे पहले साल भर का उपलब्धि को प्रस्तुत किया और जितने भी जिला के खिलाड़ी मेडल लेकर आए सभी को बधाई दे गई। कार्यकारणी ने अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े का सहराना किया की विष्णु जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को जेवलिन और डाइट का संपूर्ण खर्च उठाया जिसका सभागार में बैठे सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। सचिव मनोज मिश्र ने नए कार्यकारणी की गठन करने के लिए घोषणा की सभी ने ध्वनि मत से पुनः अध्यक्ष सुनील खवाड़े को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया सभागार में बैठे सभी सदस्य ने अध्यक्ष को कार्यकारणी गठन करने के लिए अधिकृत किया। अध्यक्ष ने पुनः सचिव पद पर मनोज मिश्र पर भरोसा जताया वही कोषाध्यक्ष दीपक के जगह सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी गौरव कुमार को कमान दी गई वही अब दीपक कुमार जिला का मुख्य कोच और सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन की अहम भूमिका निभाएंगे ।

आशीष झा को पुनः जिला एथलेटिक्स योजना का चेयरमैन मनोनीत किया गया वही कार्यकारणी में इस बार तीन महिला को जगह दिया गया।
आशीष झा ने पूरे वर्ष का एथलेटिक्स खेल का कैलेंडर जारी किया और कहा की हम अच्छा कर रहे है। बच्चे तैयार किया जा रहा है हमें डाइट और खिलाड़ियों के तकनीक पर बहुत जायदा काम करना होगा समय समय पर खिलाड़ियों के लिए खेल सेमिनार करने की योजना है।

सचिव मनोज मिश्र ने बताया की इस बार हम प्रखंड स्तर ध्यान केंद्रित करेंगे और प्रतिभा को चुनकर जिला तक लाएंगे

अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा की कुल 36 सदस्य कमिटी अबतक का जिला का सबसे बड़ा कमिटी बना है इसमें सीनियर महिला खिलाड़ी समेत सीनियर खिलाड़ियों को संघ में जगह दी गई है। उम्मीद जताई की सभी सदस्य खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए कार्य करेगी। कहा की वो हमेशा संघ और खिलाड़ियों के साथ है।भरोसा दिलाया की किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे मेरा दरवाजा दिन हो या रत्नहमेशा खेल के लिए खुला रहेगा।

वरुण कुमार बैठक के आब्जर्वर (उपाध्यक्ष झारखंड एथलेटिक्स संघ) ने नई कार्यकारणी को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की बैठक शांतिपूर्वक हुआ , और खेल का कैलेंडर जारी किया ये खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा है अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा की देवघर को इतना ऊर्जावान नेतृत्व मिलना बाबा वैद्यनाथ की कृपा ही कहेंगे और खिलाड़ियों के लिए वरदान है । उम्मीद जताई की झारखंड के योजना प्रमुख डॉ मधुकांत पाठक के सपनो को देवघर जिला साकार करेगी।

कार्यकारणी इस प्रकार है

देवघर जिला एथलेटिक्स संघ

(Deoghar District Athletics Association)
(सत्र 2025-2029)

  1. मुख्य संरक्षक:
     • रमेश्वर चक्रवर्ती
  2. संरक्षक:
     • दिनकर ज्योति
     • आलोक बोस
  3. अध्यक्ष:
     • डॉ. सुनील खवाड़े
  4. वरिष्ठ उपाध्यक्ष:
     • रवि केशरी
     • सुरेश साह
     • नीतू देवी
     • प्रकाश भारद्वाज
     • अजय प्रसाद खवाड़े
  5. उपाध्यक्ष:
     • अमित सोनी
     • प्रभाकर शांडिल्य
     • आशीष दुबे
     • डॉ. अमित प्रसाद
     • बंटी नंदन सिंह
  6. सचिव:
     • मनोज कुमार मिश्रा
  7. संयुक्त सचिव:
     • चंदन कुमार पंडित
     • निक्की श्याम
     • मनीष भारद्वाज
     • रंजन मिश्रा
     • दीपक दुबे
     • सरफराज़ अंसारी
  8. कोषाध्यक्ष:
     • गौरव कुमार
  9. कार्यकारी सदस्य:
     • रंजन कुमार राणा
     • अखिलेश राजभर
     • प्रमोद यादव
     • राहुल राय
     • रजनी कुमारी
     • राजेश मिश्रा
     • रोहित पांडेय
     • साहिल खान
     • प्रमेश राव
  10. एसोसिएट उपाध्यक्ष:
     • पंकज भलोटिया
     • अमित झा
     • नितीश सिंह राजपूत
  11. जिला योजना आयोग अध्यक्ष:
     • आशीष झा
  12. मुख्य कोच:
     • दीपक कुमार समितियाँ
  13. चयन समिति :
     • अध्यक्ष: दीपक कुमार
     • सदस्य: आशीष झा, मनोज कुमार मिश्रा, गौरव कुमार, चंदन कुमार, सरफराज़ अंसारी
  14. एथलीट उत्पीड़न समिति:
     • अध्यक्ष: नीतू देवी
     • सदस्य: निक्की श्याम, रजनी कुमारी

वार्षिक कैलेंडर इस प्रकार है

  1. 11th Deoghar District Athletics Championship –
    2025-
    29th & 30th April 2025- K K N Stadium, Deoghar
  2. Olympic day Run – 23rd June 2025 – K K N Stadium, Deoghar
  3. Javelin Competion (national Javelin Day ) – 7th August 2025 – K K N Stadium, Deoghar
  4. National sports Day Celebration – 29th August 2025 – K K N Stadium, Deoghar
  5. Athletics Comptetion Madhupur in September
  6. Athletics compition mohanpur in October
  7. Athletics compitition in sarath November
  8. Athletics compitition in sarwan in December
  9. District Cross Country Chmapionship 2025 – 7th December 2025 – K K N Stadium, Deoghar