कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान में डीएवी प्रथम

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समूह गान में डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया, कोडरमा के प्रतिभागियों ने परचम लहराया ।
डीएवी कोडरमा हिंदी सामूहिक गान में प्रथम स्थान पर रहा एवं संस्कृत सामूहिक गान में द्वितीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ नीरा यादव एवं परिषद के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।जीत का यह परचम डीएवी के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में तथा विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के अथक प्रयास से लहरा। बच्चों को गीत के लिए तैयार करने में डीएवी के संगीत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पाठक एवं शिक्षिका चांदनी दुबे ने अपना अहम योगदान दिया ।


प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिमागी -सिद्धि कुमारी, विष्णु गोविल,प्रिंस कुमार, आर्यन राज, अफान ख़ान, समृद्धि सिंह, सानवी कुमारी, सलोनी मोदी, स्मृति काजल, सारा ख़ान, अन्वी सेठ, कृपाली कुमारी हैं ।
विद्यालय की जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों, उनके अभिभावकों एवम कल्चरल टीम को तैयार करने में योगदान देनेवाले शिक्षकों को बहुत बधाई दी एवं उनके कार्यों की सराहना की । साथ ही यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होता है।