देवघर: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 26.09.2023 को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज कैंपस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती दुर्गा भौमिक के द्वारा किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों पर प्रकाश डाला गया। उप प्राचार्या डॉ रितु रानी के द्वारा जीवन में स्वच्छता के महत्व पर बल दिया गया। उन्होंने स्वयं को स्वच्छ रहने एवं अपने आसपास को स्वच्छ रखने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के शुरू होने के पहले नए सत्र 2023- 25 का स्वागत समारोह के साथ नए सत्र का आरंभ किया गया। स्वागत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज, अभिषेक, अनु एवं आरती ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सोनू एवं रश्मि ने किया।
मौके पर प्राध्यापक डॉ अपर्णा झा, सुषमा सिन्हा, डॉ ओम कुमार, दिव्या कुमारी, सुनील नरौने, मणिकांत रंजन, मौसमी मुखर्जी, कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, प्रमोद पांडे, नवनीत निराला, कार्तिक झा, लाइब्रेरियन दिव्यद्यूति रॉय चौधरी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।