वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से घर बैठे मतदाता सूची से दर्ज करा सकते हैं अपना नामः- देवघर उपायुक्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ELC YOUNG VOTER प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 03.10.2023 को देवघर के एएस महाविद्यालय में ELC YOUNG VOTER का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि युवा मतदाताओं को निर्वाचन, मतदान, मतदाता व वोटर आईडी से जुड़ी जानकारी दी जा सके। इस दौरान मौके पर उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी कॉलेज व +2 विद्यालयों में युवा मतदाओं को जागरूक करने के उदेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को जागरूक करते हुए मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। आगे उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों से बातचीत करते हुए निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों को साझा किया। इसके अलावे उपायुक्त ने महाविद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब ईएलसी गठित करने का निदेश दिया, ताकि युवा मतदाताओं को निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि निर्वाचक साक्षरता के लिये क्लब एक जीवंत हब के रूप में कार्य करता है। और इससे युवा और भावी मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की पहल हो सकेगी।
इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर द्वारा एएस महाविद्यालय की युवा मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए निर्वाचन से संबंधित किये जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं जानकारियों से अवगत कराते हुए बताया गया कि गुगल प्ले स्टोर से Voter Helpline App को अपने फोन में डाउनलोड कर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आप निर्वाचन से जुड़े विभिन्न गतिविधियों के साथ इसमें नया नाम जोड़ सकते है अपने वोटर कार्ड में त्रुटि को सुधार सकते है, नाम हटा सकते हैं, अपना नाम एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर सकते हैं। आगे सभी को बताया गया कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6 भरने की आवश्यकता होती है। साथ ही प्रवासी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6-ए, नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7, मतदाता सूची में दर्ज नामों में त्रुटियां ठीक कराने के लिए फॉर्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने के लिए फॉर्म-8ए भरने की आवश्यकता होती है। आगे उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में सबसे बेहतर लोकतांत्रिक व्यवस्था हमारे देश में है। हमारे देश में 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करते हुए एक युवा मतदाता बन जाता है। उसे सरकार चुनने का अधिकार मिल जाता है। इसलिए मतदान अवश्य करें। आज देश में पंचायत, नगर परिषद, विधानसभा, लोकसभा चुनाव के माध्यम से जनता को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है।
कार्यशाला में सभी को जानकारी दी गयी कि घर बैठे आप वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से सारे फार्म भरे जा सकते हैं। फॉर्म 06 भरने के क्रम में सबसे पहले आपको इसमें अपना नाम, पिता का नाम, आदि सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से फिल कर लें। उम्र प्रमाण पत्र के लिए निम्नलिखित में से कोई भी एक दस्तावेज जेपीजी फॉरमेट में 05 एमबी तक अपलोड कर सकते हैं।
(01) जन्म प्रमाण पत्र।
(02) भारतीय पासपोर्ट।
(03) पैन कार्ड
(04) ड्राइविंग लाइसेंस।
(05) आधार कार्ड।
(06) कक्षा 10वीं या 12वीं का प्रमाण पत्र।
एड्रेस पू्रफ में निम्नलिखित में से कोई भी एक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
(01) Indian Pass port-
(02) Aadhaar Card
(03) Revenue Department’s Land owning Records including kisan bahi-
(04) Registered land leese deed (In case of Tenants)
(05) Water Connection bill for that address (atleast 1 years)
(06) Electricity Connection bill for that address (atleast 1 years)
(07) Gas Connection bill for that address (atleast 1 years)
(08) Current Passbook of Nationalized/Scheduled Bank/Post Office
(09) Registered sale Deed (In case of own House)
(10) Others
इसके बाद सारे दस्तावेजों को ठीक से चेक कर लें और सबमिट कर दें उसके बाद आपको एक रिफ्रेंस आईडी मिलेगा उसको आप अच्छे से रख लें ताकि भविष्य में आप अपने फार्म का स्टेटस को जान सकेंगे। इसके अलावो फॉर्म 06ए- यह फार्म विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए है। फॉर्म 7- यह फॉर्म मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए है। आगे जानकारी दी गई है कि वोटर आईडी कार्ड को बनाने का कार्य भारतीय निर्वाचन समिति द्वारा किया जाता है। निर्वाचन समिति समय-समय पर तकनीक और कार्ड की जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव भी करती है। साथ ही वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची पुनिरक्षण कार्यक्रम के तहत वैसे मतदाता जिनका भी वोटर आईडी कार्ड में ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो लगी हुई है या आईडी कार्ड में साफ छवि नहीं दिखाई दे रही है उसका भी फ़ोटो आसानी पूर्वक बदला जा सकता है। इसके अलावा डाटा या जानकारी जैसे नाम, उम्र, पता, फोटो, डीओबी आदि में बदलाव के लिए फॉर्म 08 को भरकर अपने बीएलओ को दे सकते हैं और आसानीपूर्वक बदलाव व सुधार अपने वोटर आईडी कार्ड में करा सकते हैं। साथ ही सभी को मतदान के महत्व से दूसरों को जागरूक करने का आग्रह किया गया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ0 अशोक शर्मा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, निर्वाचन एवं महाविद्यालय के अधिकारियों के साथ-साथ हेल्प डेस्क मैनेजर हिमांशू शेखर, प्रभात कुमार, अक्षय कुमार पाठक, मास्टर ट्रेनर गणेश लाल बरनवाल, सिल्वेस्टर केरेकेट्टा, रामकृष्ण पांडे, राकेश कुजूर, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर तथा कॉलेज की सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।