कोडरमा: हिंदुस्तान ओलंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा के बच्चों ने अपने ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया। मार्च 2023 में आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा प्रथम के इंद्रजीत कुमार पिता लालू प्रसाद, कक्षा दूसरी के तन्मय सिंह पिता न्यूटन कुमार,
कक्षा पांचवी के अंकित कुमार पिता हीरालाल यादव, कक्षा छठी के प्रतीक राज पिता शंभू यादव, कक्षा सातवीं की अरात्रिका सिन्हा पिता डा॰ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, कक्षा आठवीं की कुमारी श्रेयसी पिता रविंद्र कुमार मुकुल, कक्षा की नवमी शायंतिका मोदी माता वीणा कुमारी, कक्षा बारहवीं के देव्यांश कुमार पिता राजेश कुमार दास ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनमे से प्रत्येक विद्यार्थी को हिंदुस्तान ओलिंपियाड की ओर से पारितोषिक ₹2100 का चेक तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बच्चों की शानदार सफलता से अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा यह अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। हर दिन विद्यालय एक नई उपलब्धि इतिहास में अंकित करता है और पूरे विद्यालय के बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा भविष्य में वह ऐसे ही सफलता के शिखर को प्राप्त करते रहें।