कोडरमा: डीएवी परिसर में सफाई अभियान का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया, कोडरमा में सी बी एस ई के निर्देशानुसार साप्ताहिक सफाई अभियान के अन्तर्गत भिन्न -भिन्न कक्षाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। यह अभियान महात्मा गाँधी के स्वच्छता के महत्त्वपूर्ण संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास है और भारतीय समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सर्वप्रथम प्रातःकालीन सभा में जिज्ञासा रानी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई फिर खुशी तिवारी एवं अभया श्री ने स्वच्छता पर सुंदर व मनमोहक कविता प्रस्तुत की तत्पश्चात् सारा खान के द्वारा क्वीज का आयोजन किया गया। अन्य गतिविधियों में कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय स्वच्छ विद्यालय ; ‘जहाँ रहता है साफ-सफाई वहीं होती है अच्छे मन से पढ़ाई ‘। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयानंद व राजा राम मोहन राय सदन की निष्ठा गुप्ता व दिव्या कुमारी रही तो दूसरे स्थान पर राजा राम मोहन राय सदन दृष्या वर्मा व इकरा फातिमा रहीं । रामाकृष्णा सदन की प्रिया कुमारी व विकेकानंद सदन की अंजली प्रिया ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अपूर्वा सरकार ने निभाई।
कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के बीच अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय ‘एक स्वच्छ स्थान स्वथ्य सोंच को प्रेरित करता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजा राम मोहन राय सदन की सोनिका वर्मा रहीं। दूसरे स्थान पर रामाकृष्णा सदन की सृष्टि कुमारी एवं स्वीटी कुमारी रहीं वहीं तीसरे स्थान पर दयानंद व विकेकानन्द सदन के कुंदन राज व अर्पिता कुमारी रही । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका ज्योति ने निभाई ।
कक्षा नवीं व ग्यारहवीं के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रत्येक सदन के चार-चार प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें दो प्रतिभागी हिन्दी भाषण प्रस्तुत किए एवं दो प्रतिभागी अंग्रेजी भाषण । इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा प्रथम स्थान पर रामाकृष्णा सदन की जिज्ञासा रानी व हर्षित पाठक रहे द्वितीय स्थान पर राजा राम मोहन राय सदन की सान्वी व दयानंद सदन की समृद्धि सिंह रहीं ।वहीं तृतीय स्थान दयानंद सदन के शौर्य प्रताप सिंह व राजा राम मोहन राय सदन की रौशनी कुमारी रही । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के भूमिका में सीडी गर्ल्स हाई स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक सुनिल कुमार सिन्हा जो कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे एवं विद्यालय की शिक्षिका खुशबू कुमारी रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुमार सतीश सिंह ने किया।
इस अभियान के अंतर्गत बच्चे अपनी -अपनी कक्षाओं तथा विद्यालय परिसर की सफाई कर अपना श्रमदान किया ।विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने इस अभियान के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि साफ-सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है। बच्चे सफाई के महत्त्व को समझेंगे एवं अपने आस – पास स्वच्छता बनाए रखेंगें । बच्चे देश का भविष्य हैं अतः इन्हें इस अभियान का हिस्सा बनाने से हमारा भविष्य तथा महात्मा गाँधी का सपना अवश्य ही साकार होगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह व महजवीं प्रवीण एवं सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक एवं अमिता सिन्हा ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।