देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: फील्ड जांचकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन


आज राज्य शैक्षणिक उपलब्धि सर्वे -2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित स्कूलों के संबंधित संकुल साधनसेवी और शेष रह गए प्रधानाध्यापक एवं फील्ड जांचकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आर.एल.सर्राफ हाई स्कूल, देवघर में किया गया ।

N.C.E.R.T की गाइडलाइन के तहत 3 नवंबर को चयनित सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में राज्य शैक्षणिक उपलब्धि सर्वे (SEAS) परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। जिला स्तरीय सह समन्वयक मुकेश कुमार सिंह और किरण कुमारी ने उपस्थित संकुल साधनसेवी, प्रधानाध्यापक एवम फील्ड जांचकर्ताओं को विस्तार से प्रशिक्षण दिया। 3 नवंबर को आयोजित होने वाले मूल्यांकन प्रधानाध्यापक का अहम भूमिका के बारे में बारीक़ी से जानकारी दिया गया। 3 नवंबर को परीक्षा के दिन प्रधानाध्यापक द्वारा किये जाने वाले कार्यो को बताया ताकि सफल संचालन हो सके। जिला स्तरीय सह समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक से परीक्षा आयोजित करने के लिए फील्ड जांचकर्ताओं को सभी सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। फील्ड जांचकर्ताओं को सीटिंग प्लान, छात्र आईडी जारी करने का प्रक्रिया, रिपोर्टिंग करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय सह समन्वयक मुकेश कुमार सिंह और किरण कुमारी के द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कक्ष में संकुल साधनसेवी में राकेश कुमार राय, मो0 सत्तार और प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी में मनोज मंडल, नारायण मंडल आदि मौजूद थे।