देवघर: डीएवी, सातर में विधिक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, देवघर में नेशनल लॉ कॉलेज, रांची के द्वारा विधिक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बच्चों को कानून की पढ़ाई के लिए मार्ग निर्देशन करवाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नेशनल लॉ कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुबीर कुमार, विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार और लॉ कॉलेज के छात्र अमन आयुष और अमन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।
स्वागत सम्बोधन में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में न्याय के औचित्य ,उद्देश्य एवं उसकी व्यापकता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि लॉ की पढ़ाई करके बच्चे अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह ना हमें केवल प्रतिष्ठित पदों पर ले जाता है वरन एक अच्छा आय का स्रोत बन कर भी जीवन को संवारता है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ सुबीर कुमार ने वर्तमान दौर में न्याय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कानून की पढ़ाई को एक स्वर्णिम कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह काफी लाभप्रद कैरियर है जो ऊंचाइयों तक पहुँचा सकता है तथा आय के बड़े स्रोत के रूप में आजीविका का साधन भी बन सकता है। उन्होंने क्लैट परीक्षा में शामिल होकर लॉ को बतौर कैरियर चुनने की सलाह दी ।उन्होंने क्लैट की परीक्षा में विषय वस्तु ,पाठ्यक्रम एवं चयन प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में अभिषेक सूर्य ने शांति पाठ किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर. के. पाठक,संदीप सांडिल्य,सत्यवीर यादव,आशुतोष कुमार, सन्नीवा पतंडी व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।