देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सांदीपनी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच प्री-दीपावली सेलिब्रेशन


झौसागढ़ी, दुखी साह रोड स्थित, दुखी साह मेमोरियल सांदीपनी पब्लिक स्कूल में आज बच्चों के बीच आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर, प्री – दीपावली सेलिब्रेशन मनाया गया। इस अवसर पर दीपक एवं मोमबत्ती सजाना ,तोरण एवम कंदील बनाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्राईमरी वर्ग के बच्चों ने रंग बिरंगे दीपक एवं मोमबत्ती सजाए जबकि अपर प्राईमरी के बच्चों ने तोरण एवं कंदील बनाने और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का निर्माण किया ।


बच्चों का उत्साह रंगोली के विभिन्न रंगों की तरह रंगीला था ।
विद्यालय की प्राचार्य कंचन मूर्ति ने सभी बच्चों को दीपों के पर्व की महता से अवगत कराते हुए कहा कि – यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन के कष्ट रूपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों की कलाकारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है एवं कला के प्रति जागरूकता आती है
साथ ही उन्होंने बच्चों से पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रतीकात्मक रूप में सिर्फ एक दो फुलझड़ी तथा इको फ्रेंडली पटाखे जलाने की अपील की। सुरक्षा के लिहाज से भी बच्चो को खतरनाक पटाखो से दूर रहने को कहा ।
बच्चों ने भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। विद्यालय की ओर से सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया गया
अंत में प्राचार्य ने सभी बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा सहायकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।