बीपीएससी 2023 की परीक्षा में देवघर के विवेक रंजन ने लहराया सफलता का परचम
बीते दिनों बीपीएससी द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी के लिए आयोजित परीक्षा में देवघर स्थित सोरेन पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले विवेक रंजन ने सफलता हासिल करके इतिहास रच दिया। विवेक रंजन उन बच्चों के लिए आदर्श बन गए जो घर में रहकर सेल्फ स्टडी करते हैं। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और समय निर्धारित करके तैयारी करने पर किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है।
विवेक ने अपनी पहली से दसवीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, देवघर से प्राप्त किया तथा विधि की पढ़ाई नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कटक से पूरा किया। विवेक के पिता सीताराम तिवारी रिटायर्ड एसडीपीओ, एटीएस, पटना हैं तथा उनकी माता बेबी तिवारी एक कुशल गृहिणी है। इनका छोटा भाई अनुपम शिवम भी विधि पदाधिकारी (ह्यूमन राइट) तथा बहन प्रिया रंजन देहरादून से विधि की पढ़ाई कर रही है। विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता,माता तथा अपने गुरुजनों को दिया है।