देवघर: 9 दिवसीय संगीतमय राम कथा के पांचवे दिन सीता राम विवाह प्रसंग
बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में संगीतमय राम कथा का आयोजन 1 दिसंबर से चल रहा है जो की 9 दिसंबर तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ से आए मुख्य यजमान बिलोटिया परिवार के द्वारा यजमान महेश एवं निशा अग्रवाल के द्वारा कथावाचक शंभू शरण लाटा जी के द्वारा भक्ति भक्तिमय गंगा पुरन्दाह रोड होटल शांति इंटरनेशनल के सभागार में देवघर मै बह रही है।
आज कथा वाचक संत शंभू शरण जी ने अपने प्रसंग में राम विवाह के उपलक्ष में बताते हुए कहा कि जीना है अगर सुख से हंस-हंस के सदा जिले राम कथा रस की दो घुट सुधा पीले।
बाबा बैजनाथ की नगरी से कथा की अमृत वर्षा में भक्ति भाव विभोर हो रहे हैं राम जी ने धनुष तोड़ा है सीता जी ने जयमाला पहनाई है
सीता ने राम का चरण स्पर्श किया।
10000 राजाओं ने मिलकर भी धनुष को नहीं तोड़ सका
सब अहंकार में चूर थे जिसमें अहंकार हो जाए वह कुछ नहीं कर सकते। जो राजा हमला करने की तैयारी कर रहे थे वह भगवान परशुराम को देखकर कांपने लगे। लेकिन परशुराम जी राम जी के विशाल रूप को देखकर रह गए देखते रह गए। परशुराम जनक जी से कहने लगे तुम्हारे घर में इतनी भीड़ क्यों है? तो जनक ने कहा कि जब मेरी बेटी 5 वर्ष की थी तब वह धनुष उठा ले और कहने लगी जो यह धनुष तोड़ेगा मैं उससे ही विवाह करूंगी वह है हठ कर ली थी। भगवान परशुराम विकराल हो गए और जनक जी कैसे कहे परशुराम को अपनी बेटी की बात थी जो राम जी तोडे है। रामजी आए और हाथ जोड़कर कहे परशुराम को नाथ यह धनुष मैंने तोड़ा।
जिसने मेरी धनुष टोडा वह मेरा शत्रु है
लक्ष्मण जी क्रोधित हो गए लेकिन राम ने शांतिपूर्वक कहा लक्ष्मण कि शांत रहो।
आज राम विवाह के उपलक्ष पर भक्तों के बीच बधाई बाती गई भक्तों ने पुष्य वर्ष की एक दूसरे को विभाग की शुभकामनाएं दी गई और सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महेश अग्रवाल, निशा अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गौरी शंकर अग्रवाल, राजू धनानिया, नीलेश अग्रवाल, शिव सर्राफ, सचिन सुल्तानिया, राजकुमार मुंदड़ा, अनिल झुनझुनवाला, अशोक मुंदड़ा, राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, संदीप अग्रवाल इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।