कोडरमा: डीएवी के बच्चों ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल-कूद प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों के बीच अलग – अलग खेलों का आयोजन हुआ।
जिसमें छात्र छात्राओं ने सभी खेलों में पूरी जोश के साथ भाग लिया ।
कक्षा एलकेजी के बच्चों ने ‘टॉफी रेस ‘ में प्रथम स्थान आदित्य राज दूसरा स्थान आलोक राज तथा तीसरा स्थान खुशी कुमारी तथा आरोही गौरव’ ने प्राप्त किया। ‘हिट द टारगेट ‘ खेल में प्रथम स्थान पर आदित्य कश्यप दूसरे स्थान पर देव्यांश केशव एवं तीसरे स्थान पर ऋषभ कुमार रहें। वहीं यूकेजी के बच्चों के लिए ‘ रैबिट रेस ‘ का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान प्रतीक राज दूसरा स्थान पर पुनीत राज तथा तीसरे स्थान पर कृष्णा प्रसाद एवं उज्ज्वल कुमार रहे।
‘बैक-टू-बैक बलून रेस ‘ में प्रथम स्थान परिणीति दूसरा स्थान रूही तथा श्रावणी एवं तीसरा स्थान सुहासिनी, आरोही ने प्राप्त किया।
कक्षा पहली के बच्चों के लिए ‘फ्रॉग रेस ‘ प्रथम स्थान पर सुधांशु कुमार द्वितीय स्थान पर शृन राज एवं तृतीय स्थान युगांत राज रहे । ‘ सैक रेस ‘ में प्रथम स्थान तृषा सोनकर दूसरा स्थान अदिति यादव एवं तृतीय स्थान अश्विनी कुमारी ने प्राप्त किया।कक्षा दूसरी के बच्चों ने ‘डॉज बॉल ‘ में आर्यन कुमार , अनुपम मिश्रा एवं शौर्य गुप्ता ,हर्षित सिंह का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । ‘ बकेट द बॉल ‘ में प्रथम स्थान पर आराध्या सिंह द्वितीय स्थान पर समृद्धि शर्मा एवं तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी रहीं।
इन खेलों को बच्चों ने बड़े ही उत्साह से खेला । बच्चों के इस उत्साह को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है । इन खेलों के माध्यम से बच्चे पढ़ाई के साथ -साथ के खेल – कूद के महत्त्व को समझेंगे ।
इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय सीसीए इन्चार्ज श्वेता सिंह, महज़बी प्रवीण, संध्या कुमारी, लक्की पाठक, शिल्पी गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, वंदना दुबे एवं कृति कुमारी को जाता है।