देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज दिनांक 13.12.2023 को देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत सातर खोरपोश, गौरीपुर चांदडीह और बसवरिया पंचायत में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आईईसी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के अभिभाषण प्रसारित किया गया। साथ ही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया।

इसके अलावे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस के डीपीएम और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों और लाभुकों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ लेने के तरीकों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के तहत आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही सभी को बताया गया कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है। वहीं केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों से मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।