देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बिलासी पूजा समिति के सदस्यों ने स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल पर लगाया पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप

आज बिलासी पूजा समिति के सदस्यों ने नगर आयुक्त से मिल कर थरमोकोल-प्लास्टिक से निर्मित पूजा पंडाल को स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार देने के विरोध में ज्ञापन देकर निर्णायक मंडल के द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। वहीं नगर आयुक्त ने सारी बात सुनकर तत्काल परिणाम पर रोक लगा कर जांच करने का आश्वासन दिया।


ज्ञात हो कि देवघर में स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने कृष्णापुरी दुर्गा पूजा समिति को प्रथम और बिलासी पूजा समिति को द्वितीय स्थान से नवाज़ा था लेकिन बिलासी पूजा समिति के सदस्यों का आरोप है कि पक्षपातपूर्ण तरीके से थरमोकोल से निर्मित पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार देकर इसको बढ़ावा दिया है जबकि निगम द्वारा पूजा से पूर्व कई बार अखबार के माध्यम से सभी पूजा समिति से थरमोकोल/प्लास्टिक मुक्त पूजा मनाने का अग्राह्य किया था। सभी सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगिता परिणाम तथा नगर निगम के पक्षपातपूर्ण रवैया पर भारी विरोध हो रहा है।

ज्ञापन देने समिति के काली नाथ खवाड़े, आशीष झा, समीर नाथ खवाड़े, मुकेश कुमार टोनी, गौरव सिंह सहित सभी समिति के सदस्य नगर निगम गए थे।