दुमका: पुण्यतिथि पर लकड़ापहाडी़ गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया कंबल वितरण
दुमका: जामा प्रखण्ड के लकडा़पहाडी़ गांव में सोमवार को निफे एवं रोटी बैंक दुमका के संयुक्त तत्वाधान में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण कल्पना बक्शी के पुण्यतिथि पर उनकी पुत्री रिंकू बक्शी एवं मुख्य अतिथि जामा थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान रिंकू बक्शी ने वहां मौजूद महिलाओं से कहा कि आप सभी अपने बच्चे की पढा़ई लिखाई पर ध्यान दें और सभी को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। साथ ही उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। थाना प्रभारी ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि कंबल मिलने से इस ठिठुरन भरी ठंड में गरीब परिवार को राहत मिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये तत्पर रहें। ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।उन्होंने कहा कि आप सभी को जब कभी भी मेरी सहायता की जरूरत पड़े आप तुरंत संपर्क करें हम आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
इस मौके पर एसआई रविशंकर सिंह, जतिन कुमार, राम कुमार जायसवाल, विकास ठाकुर, विनय जायसवाल, उमेश जायसवाल, उदय जायसवाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve