दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पुण्यतिथि पर याद किए गए भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ ज्ञानी जैल सिंह

दुमका: शहर के ग्रांट इस्टेट, मोहल्ला में सोमवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका इकाई का कार्यालय उद्घाटन एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का पुण्यतिथि का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्वेता झा एवं विशिष्ट अतिथि प्रेस प्रतिनिधि डॉ. सुमन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया। इससे पूर्व भूतपूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्वेता झा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के कार्यक्रम में आना बड़ा अच्छा लगता है। विश्वकर्मा समाज एक संघर्ष करने वाले समाज है। अपने हक ओर अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते रहता हैं। इस संघर्ष में मैं हमेशा विश्वकर्मा समाज के साथ खड़ी हूं।
प्रेस प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन कुमार सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा श्रम योजना शुरू किया गया है जिसमें विश्वकर्मा समाज के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है एवं औजार किट के लिए ₹15000 भी दिया जाएगा। विश्वकर्मा समाज के सभी कारीगरों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।
मौके पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सह प्रदेश महासचिव डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का कार्यालय का उद्घाटन होना एक सुखद पल है । यह एक एतिहासिक क्षण हैं । इससे समाज को एकजुट करने में एवं सकारात्मक प्रयास से समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज पवन शर्मा जी का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने विश्वकर्मा समाज को कार्यालय के लिए घर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम योजना में बढई गिरि एवं लोहार के कारीगरों की पहचान करने का अधिकार विश्वकर्मा समाज को मिलना चाहिए जिससे योजना का लाभ गलत लोगों को उठाने से रोका जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश शर्मा, प्रदेश सचिव पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष क्रांति राणा, जिला महासचिव रवींद्र शर्मा, महिला जिला महासचिव सोनम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजीव शर्मा, अनंत शर्मा, धीरेन मिस्त्री, लता देवी, बैजनाथ मिस्त्री, विजय शर्मा, अनुप मिस्त्री, रूबी शर्मा, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रितिक शर्मा, रेणु देवी, सिंपी शर्मा, पायल शर्मा, कल्पना शर्मा, सरिता शर्मा, सुशीला देवी, मोहिनी शर्मा, छोटू शर्मा ,अनिल शर्मा,आयुष शर्मा आराध्या शर्मा, एवं समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan