देवघर: विनायक आर्ट गैलेरी में 6 दिवसीय कला प्रदर्शनी का विधायक ने किया उद्घाटन
आज दिनांक 26.12.23 को देवघर अवस्थित विनायक आर्ट गैलेरी में रानीगंज के प्रभात आचार्जी द्वारा 6 दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी (सोलो आर्ट) का उद्घाटन देवघर विधायक नारायण दास, मार्कण्डेय जजवाड़े, पावन राय, नरेन्द्र पंजियारा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात राजनंदनी आचार्जी ने उपस्थित सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया।
मौके पर विधायक नारायण दास ने प्रभात आचार्जी को शुभकामना देते हुए कहा कि देवघर नटराज की नगरी है और यहाँ के कलाओं में इसकी झलक भी मिलती है। साथ ही देवघर में नटराज की कृपा बरसने और आशीर्वाद का प्रतिफल है कि देवघर ने मार्कण्डेय जजवाड़े जी द्वारा स्थापित विनायक आर्ट गैलरी में बाहर के कलाकार भी अपने कला की प्रदर्शनी लगा रहे हैं।
कलाकारों द्वारा देवघर में सरकार के स्तर पर एक आर्ट गैलेरी के स्थापना की मांग पर श्री दास ने कहा कि जिला प्रशासन के स्तर पर आप सभी ज़मीन की व्यवस्था करें उसके बाद गैलेरी के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी।
वहीं प्रभात आचार्जी ने मार्कण्डेय जजवाड़े जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे विनायक आर्ट गैलेरी में अपनी प्रदर्शनी लगाने का मौका दिया वैसे कला गुरु के प्रति मेरा आभार।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मार्कण्डेय जजवाड़े पुटरू ने कहा कि मेरी कल्पनायें साकार हो रही है जब इस दीर्घा में बाहर से भी कलाकार आकर अपनी प्रदर्शनी लगा रहे हैं। उन्होंने देवघर के कला प्रेमियों से आग्रह किया कि प्रदर्शनी में लगे चित्र खरीदकार कलाकारों की हौसलाफजाई भी करें।
आज के उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, सचिन्द्र नाथ झा, संजय कर्महे, महेश खवाड़े, सोमनाथ मुखर्जी, काजल इत्यादि उपस्थित थे। मंच संचालन रौशन मिश्र ने किया।