देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डाइट, जसीडीह में इग्नू एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नामांकन अभियान चलाया गया

स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु जिलेभर से आए हुए प्रधानाध्यापकों के साथ इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने एम इन एजुकेशन, B.Ed,PGDHE ,PGDSLM,PGDEMA,संस्कृत में विज्ञान के तत्व,एम ए संस्कृत,एम ए ज्योतिष शास्त्र,एम ए आर डी, पीजी डिप्लोमा इन रुरल डेवलपमेंट,क्रिमिनल जस्टिस, इत्यादि कोर्सों के बारे में जानकारी प्रदान किया तथा सेवारत शिक्षकों को अलग-अलग पाठ्यक्रमों में नामांकन करके अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने की अपील की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाइट के संकाय सदस्य डॉक्टर परशुराम तिवारी ने ज्ञान कौशल और अभिवृत्ति के आधार पर नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए बदलने की अपील की।
आज का समय केवल पुस्तक की ज्ञान का नहीं है तकनीकी ज्ञान से स्वयं को जोड़ते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।
डाइट के प्राचार्य अजय कुमार जी ने आज के समय में इग्नू के पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय की मांग है आज के संचालित कोर्सेज।
मौके पर शिक्षक सह संस्थापक एसडीएम ट्रस्ट देवघर हिमांशु कुमार देव जी, श्रीमती किरण कुमारी, आर मित्रा प्लस टू के प्राचार्य श्री कार्तिक नाथ तिवारी उपस्थित रहे।