देवघर: श्री श्याम मंदिर में बाबा के शीश स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
श्री श्याम कीर्तन मंडल स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा के शीश स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ज्ञातव्य हो आज के दिन ही 30 जनवरी को 2015 में बाबा के जीवंत स्वरूप शीश रूपी दर्शन भक्तों को मिले थे
आज प्रातः 10:00 बजे बाबा को भक्तों के द्वारा निशान अर्पण किए गए कोलकाता से आए मनमोहक फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार नयनाभिराम रूप में किया गया बाबा का यह दिव्य स्वरूप देखते ही बनता था भक्तवत्सल श्री श्याम प्रभु के दर्शन कर शहरवासी अपने आपको धन्य समझ रहे थे संध्या आरती के तुरंत बाद ज्योत प्रज्वलित आज के उत्सव के मुख्य यजमान श्री मधुरंजन मालवीय जी एवं उनके परिवार के द्वारा की गई एवं प्रभु श्री श्याम की इस महफिल में सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की वंदना हे गजानन आप की दरकार है श्याम प्यारे का सजा दरबार है से कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके बाद हमारे गुरुदेव की वंदना गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना देवाधिदेव महादेव बाबा बैद्यनाथ एवं बालाजी महाराज स्तुति का गुणगान कर उन्हें भी मनाया गया।
अब बाबा श्याम के भजनों की बरसात किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार , रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज, आयो सांवरिया सरकार लीले पर चढ़कर, इतर को छिड़काव हो रहे हो बाबा की नगरी में केसर इतर को छिड़काव शुरू हो गई। जिस में भीगते एवं भीगोते हुए भक्तों ने झूम झूम कर नाचते गाते खाटू वाले बाबा के गुणगान करते हुए भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाई नजारा देखते ही बनता था वृंदावन की श्री कृष्ण रासलीला का जीवंत प्रदर्शन भक्तों के सामने प्रस्तुत हुआ ऐसा देखकर लगता था की सचमुच श्री कृष्ण की लीलाएं आज वृंदावन धाम में ही हो रही है
आज इस महान दिवस पर बाबा को छप्पन भोग अर्पण किया गया जिसे भोग उपरांत भक्तों के बीच वितरित किया गया। श्री श्याम मंदिर एवं बाबा के मुख्य पुजारी जिनके द्वारा बाबा नित्य नए रूप में सजते हैं एवं पूरे भक्ति भाव से उनकी सेवा करते हैं को भी इस अवसर पर सराहा गया।
अर्धरात्रि के बाद बाबा की आरती हुई एवं आज की कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरा प्रार्थना कछ बाबा के भक्तों जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल थे से खचाखच भरा हुआ था
पूरा श्री श्याम कीर्तन मंडल परिवार जिसमें मंडल के पदाधिकारी गण, कार्यकारिणी सदस्य, सदस्यगण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन से पहले दिन से ही लगे हुए थे। पूरे शहर वासियों का भी श्याम प्रेमियों का भी जिस तरीके से सहयोग तन मन धन से मिल रहा है श्री श्याम कीर्तन मंडल परिवार उनका सादर आभार प्रकट करता है आज के उत्सव के संयोजक श्री संजय बंका गुड्डू जी एवं श्री राजेश गुप्ता जी के निर्देशन में यह उत्सव संपन्न हुआ
यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता श्री रोहित सुल्तानिया ने दी।