देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील क्लब ने मनाया 14वां चार्टर दिवस


आज दिनांक 30.1.2024 को अध्यक्ष सारिका साह व सचिव अर्चना भगत की अगुवाई में इनरव्हील क्लब देवघर ने अपना 14वा चार्टर दिवस नौलखा के नजदीक स्थित चार्टर अध्यक्ष कुंजलता छावछरिया के सीतको गार्डन में मनाया ।
ज्ञात हो कि आज ही के दिन सन 2011 में इनर व्हील क्लब ऑफ़ देवघर की स्थापना चार्टर अध्यक्ष कुंजलाता छावछरिया की अगुवाई में हुई थी ।तब इनर व्हील देवघर की शुरुआत 14 सदस्यों के साथ हुई थी ,जो की अब बढ़कर 43 सदस्य हो गए हैं। और युवा सदस्यों को जोड़ने व आगे बढ़ाने के लिए एक युवा बेबी क्लब की भी स्थापना की गई है जो इनरव्हील बाबा धाम क्लब के नाम से जाना जाता है।
तब से आज तक इनर व्हील लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है तथा आगे भी यूँ ही अपनी सेवा जारी रखेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सभी चार्टर सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित करके किया गया।
फिर चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया और क्लब के आने वाले प्रोजेक्टो के बारे में चर्चा हुई।
सभी चार्टर सदस्यों से उनके अनुभवों को साझा करने को कहा गया तथा आगे बेहतर कार्य करने के लिए सलाह भी मांगी गई कि- किस तरह से क्लब को और अच्छे ढंग से चलाया जाए ।
सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए तथा और क्लब को अच्छे ढंग से किस प्रकार आगे चलाया जाए इसके लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए ।
उसके पश्चात सदस्यों ने पाॅटलक का आनंद उठाया।
सभी सदस्य अपने-अपने घरों से कुछ ना कुछ व्यंजन बना कर ले गए थे जिसको सबने मिलकर साझा किया और गुनगुनी धूप में पिकनिक का आनंद उठाया।
सभी इस बात से सहमत थे कि एक दूसरे के हाथों का भोजन खाकर सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है वह दोस्ती प्रगाढ़ होती है।
इसके पश्चात क्लब के सदस्यों के बीच कुछ गेम्स भी आयोजित किए गए जिसका बुजुर्ग से युवा सदस्यो तक ने काफी लुफ्त उठाया।
सबों ने एक दूसरे को हैप्पी चार्टर दे की बधाई देकर अपने-अपने घर को प्रस्थान हुए।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सदस्य पी पी रश्मि रंजन, कोषाध्यक्ष सीमा मुंद्रा, आइ एस ओ ज्ञानी मिश्रा, एडिटर कंचन मूर्ति, चार्टर सदस्य रंजना मुंद्रा ,रेनू खेतान ,किरण सर्राफ, सीता बथवाल,संगीता मोदी, रुपा छावछारिया तथा अर्चना भगत एवं अन्य सदस्य रीता चौरसिया, डॉक्टर मंजू बैंकर, डॉक्टर के. पल्लवी, रेखा सिंघानिया, रेनू सिंघानिया, डॉक्टर उर्मिला, श्वेता केसरी, विभा सिंह, सोनीका चौधरी, सोना खेतान, गुंजन भगत, करुणा जी, मंजू आदि उपस्थित थी।